नई दिल्ली 03 फरवरी।उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों और गोवा तथा उत्तराखंड में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है।
राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं। चुनावी राज्यों में घर-घर जाकर प्रचार और मतदान करने के लिए वर्चुअल अपील भी की जा रही है। पंजाब और मणिपुर में भी चुनावी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।
मणिपुर के पहले चरण और उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के लिए भी नामांकन भरे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के साथ-साथ मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए कल अधिसूचना जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए 11 तारीख तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।