न्यूयार्क 07 सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं,लेकिन रोजर फेडरर क्वार्टर फाइनल में ही उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए हैं।
पुरूष सिंगल्स में नडाल ने क्वार्टर फाइनल में रूस के खिलाड़ी रूबलेव को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया।अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हरा दिया।
महिला सिंगल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस कोवा क्वार्टर फाइलन में हारकर बाहर हो गई। महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और चीन की पेंग शुआई की जोड़ी तथा हंगरी की टीमिया बाबोस और चेक गणराज्य की आंद्रेआ हलावकोआ का मुकाबला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।