Tuesday , September 17 2024
Home / जीवनशैली / हार्ट ब्लॉकेज होने पर पैरों में नजर आते हैं ये लक्षण

हार्ट ब्लॉकेज होने पर पैरों में नजर आते हैं ये लक्षण

हार्ट ब्लॉकेज एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो आपके दिल की धमनियों में अवरोध के कारण होती है। यह स्थिति अगर समय पर नियंत्रित नहीं की जाए, तो इससे स्ट्रोक और अन्य गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। हार्ट ब्लॉकेज होने पर आपके पैरों में कुछ विशेष लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इस लेख में हम इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

पैरों में दर्द महसूस होना
हार्ट ब्लॉकेज के कारण पैरों में दर्द होना एक सामान्य लक्षण है। यह दर्द इतना तेज हो सकता है कि चलने-फिरने में कठिनाई हो सकती है। दर्द के साथ ही पैरों में सूजन भी हो सकती है, जो आपको असहज कर सकती है। अगर आपको इस तरह के लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक है।

पैरों का सुन्न होना
पैरों का सुन्न होना भी हार्ट ब्लॉकेज का एक महत्वपूर्ण संकेत है। जब पैरों में रक्त का प्रवाह सही ढंग से नहीं होता, तो पैरों में सुन्नपन और ठंडक महसूस हो सकती है। यह सुन्नपन चलने-फिरने के दौरान अधिक बढ़ सकता है, जिससे थकावट और कमजोरी महसूस हो सकती है।

ठंड महसूस होना
अगर आपके पैरों में खून का प्रवाह ठीक से नहीं हो रहा है, तो आपको पैरों में ठंडक महसूस हो सकती है। हार्ट ब्लॉकेज के कारण ब्लड वेसल्स में अवरोध उत्पन्न हो जाता है, जिससे पैरों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और पैर ठंडे पड़ने लगते हैं।

त्वचा के रंग में बदलाव
हार्ट ब्लॉकेज के कारण आपकी त्वचा के रंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। यदि आपके पैरों की त्वचा नीली या पीली नजर आती है, तो यह ब्लड वेसल्स में अवरोध का संकेत हो सकता है। त्वचा के रंग में ऐसा परिवर्तन हार्ट की गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

अधिक थकावट और कमजोरी
हार्ट ब्लॉकेज के दौरान आपको अधिक थकावट और कमजोरी का अनुभव हो सकता है। पैरों में खून का उचित प्रवाह न होने के कारण शरीर को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती, जिससे थकावट और कमजोरी बढ़ सकती है। यह स्थिति आपकी दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकती है।

डॉक्टर की सलाह
डॉक्टर अजय कौल के अनुसार, ‘अगर आपके पैरों में सुन्नता, ठंडक या रंग में बदलाव जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इन लक्षणों की अनदेखी करना आपकी स्वास्थ्य स्थिति को और बिगाड़ सकता है।’

सही समय पर उपचार और परामर्श से आप हार्ट ब्लॉकेज और इससे संबंधित समस्याओं से बच सकते हैं। इसलिए, अगर आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो शीघ्र चिकित्सा सलाह लेना अनिवार्य है।