रायपुर 23 अगस्त।नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा निशानेबाजी प्रतियोगिता माना के शूटिंग रेंज में आयोजित की गयी,स्पर्धा में 385 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।
, खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने 13 अगस्त से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का समापन आज किया।श्री वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रदेश के खिलाडी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही जिंदल स्टील को भी इस आयोजन के लिए बधाई दी।यह प्रतियोगिता हर वर्ष जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाती हैं
इस बार इस प्रतियोगिता में 385 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे 115खिलाडी ने मावलंकर में अपनी जगह बनायीं इस प्रतियोगिता में अलग अलग श्रेणी में 50 मीटर राइफल,10 मीटर पिस्टल ,राइफल 25 मीटर और एयर तथा सेण्टर फायर पिस्टल के इवेंट हुए।
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ,जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट यू.पी.सिंह विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।