Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन ने भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया

रमन ने भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया

रायपुर, 09 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।उन्होंने हताहतों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।संयंत्र की गैस पाइप लाइन में विस्फोट के फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्रमिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस औद्योगिक दुर्घटना का उल्लेख करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र सहित राज्य के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी उद्योगों में मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए हमेशा सतर्क रहने की हिदायत दी है।

डॉ.सिंह ने कहा है कि सभी उद्योगों में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए और तकनीकी दृष्टि से भी मशीनों आदि की लगातार देखभाल होती रहनी चाहिए।