रायपुर 12 जनवरी।हरियाणा के गुरूग्राम से कल भ्रष्टाचार.राजद्रोह समेत कई अन्य धाराओं में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के निलम्बित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.पी.सिंह को आज न्यायालय ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों(ईओडब्ल्यू) को दो दिन की रिमांड पर आज सौंप दिया।
गिरफ्तार एडीजी को ईओडब्ल्यू की एक टीम गुरूग्राम से लेकर आज यहां पहुंची और कोरोना टेस्ट के बाद उन्हे ईओडब्ल्यू मुख्यालय ले जाया गया,इसके बाद उन्हे रायपुर जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की अदालत में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू ने एडीजी पर जांच में सहयोग नही करने का आरोप लगाते हुए उन्हे एक सप्ताह के लिए रिमांड में देने की अदालत से मांग की।
अदालत ने शासकीय अधिवक्ता एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता की रिमांड पर दलीलों को सुनने के बाद एडीजी सिंह को दो दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया।दिलचस्प यह था कि जिस ईओडब्ल्यू को वह रिमांड पर सौपे गए,जिसने उऩकी गिरफ्तारी की ,कुछ महीने पहले तक वह उसके मुखिया थे।