नई दिल्ली 19 अगस्त। देश में अब तक 20 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर अब 73.64 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटों में देश में 60 हजार से ज्यादा कोविड मरीज ठीक हुए। यह एक दिन में ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। अब तक कुल बीस लाख 37 हजार 870 मरीज संक्रमण से ठीक हुए।मृत्यु दर भी तेजी से घटकर 1.91 प्रतिशत रह गई है। 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लगभग 64 हजार लोग संक्रमित हुए।इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 27 लाख 67 हजार 274 हो गई है। इनमें से छह लाख 76 हजार 514 मरीजों का इलाज चल रहा है।एक दिन में एक हजार 92 लोगों की मृत्यु के बाद इस बीमारी से अब तक 52 हजार 889 लोगों की जान जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India