
दंतेवाड़ा 30 अगस्त।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर ने भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(एनएमडीसी) पर खनन नियमों के उल्लंघन करने के आरोप पर 1620 करोड़ रूपए का जुर्माना किया है।
कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक की रिपोर्ट पर एनएमडीसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा था।एनएमडीसी द्वारा इस नोटिस पर जो जवाब दिया गया,उसे कलेक्टर ने सन्तोषजनक नही पाया।
कलेक्टर ने इसके उपरान्त खनिज नियम 2009 के अलग अलग नियमों के उल्लंघन पर एनएमडीसी पर 1620 करोड़ रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाते हुए इस राशि को 15 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India