Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / बिस्सा ने भाजपा सांसदों की सक्रियता चिट्ठियों तक सीमित रहने का लगाया आरोप

बिस्सा ने भाजपा सांसदों की सक्रियता चिट्ठियों तक सीमित रहने का लगाया आरोप

रायपुर 28 अप्रैल।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश बिस्सा ने राज्य  के भाजपा सांसदों पर प्रदेश की जनता के हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

श्री बिस्सा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा सांसद मात्र चिट्टियां लिख कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि जब जनता पूछेगी की कोरोना संकट के समय आपने क्या किया? तो प्रमाण पत्र के रूप में मुख्यमंत्री को लिखीं चिट्टियां पेश कर कह देंगे कि हमने चिट्टियां लिखी थी।जनता इतने से संतुष्ट होने वाली नहीं है।

उन्होने कहा कि भाजपा सांसदों को मुख्यमंत्री के बजाय प्रधानमंत्री को पत्र लिखना चाहिए कि हमारी सांसद निधि प्रदेश आपदा में दी जाए।राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए। किसानों एवं बेरोजगारों के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की जाए।

श्री बिस्सा ने भाजपा सांसदों से छत्तीसगढ़ शासन के प्रति सहयोगात्मक रूख अख्तियार करने और जनता की समस्याओं को केंद्र सरकार के समक्ष रखने की मांग की है।