Thursday , January 9 2025
Home / खास ख़बर / आज अमृतसर दौरे पर सीएम मान व राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

आज अमृतसर दौरे पर सीएम मान व राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्यपाल आज अमृतसर का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान सीएम भगवंत मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होंगे। इसके बाद वह दुर्गियाना मंदिर में भी माथा टेकने पहुंचेंगे। बता दें कि 1 बजे श्री हरमंदिर साहिब व 3 बजे दुर्गियाना मंदिर पहुंचेंगे।

बता दें कि बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफे के बाद गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गुलाब चंद कटारिया राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने आ रहे हैं।