Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / सरकार बनने पर आदिवासी विरोधी नीतियों को किया जाएगा तत्काल बंद – जोगी

सरकार बनने पर आदिवासी विरोधी नीतियों को किया जाएगा तत्काल बंद – जोगी

दंतेवाड़ा 03 नवम्बर।जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही आदिवासी विरोधी नीतियों को तत्काल बंद किया जाएगा।

श्री जोगी ने आज यहां जनता कांग्रेस सीपीआई महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नंदाराम सोरी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो दंतेवाड़ा के युवाओं को शत प्रतिशत रोज़गार में प्रथमिकता दिया जाएगा।अपने अंदाज में डा.रमन सिंह को मिठ लबरा कहते हुए जोगी ने जमकर सरकार को कोसा और कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा लबरा सरकार ने सिर्फ जनता को लूटा है।

उन्होने कहा कि किसानो को सरकार बनते ही 2400 रु धान का समर्थन मूल्य देने के साथ ही उनकी कर्ज माफी भी की जायेंगी।सभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी नंदाराम सोरी ने लोगो से वोट की अपील करते हुए भाजपा व कांग्रेस की कमियों को गिना कर जमकर सरकार को कोसा और सरकारी की आदिवासी विरोधी नीतियों को बताया।