बिलासपुर 13अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके आज यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।आदिवासी नेता ने ऐन चुनाव के मौके पर भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को करारा झटका दिया है।
श्री उईके मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के साथ यहां एक होटल में रूके श्री शाह से मुलाकात की,और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई। श्री शाह ने उनके गले में भगवा गमछा डालकर भाजपा में शामिल होने के लिए बधाई दी।श्री उईके पाली तानाखार सीट से विधायक है,और इस वर्ष जनवरी में ही उन्हे प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।
उन्होने श्री शाह से मिलने के बाद मुख्यमंत्री डा.सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।श्री उईके भाजपा में पहले भी रहे है,और 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा के किटक पर विधायक बने थे।छत्तीसगढ़ गठन के बाद उन्होने तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी को उप चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था,और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।लगभग 18 वर्ष बाद उन्होने फिर घर वापसी की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India