Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / आजादी के अमृत महोत्सव के कई प्रमुख कार्यक्रमों का शुभारंभ

आजादी के अमृत महोत्सव के कई प्रमुख कार्यक्रमों का शुभारंभ

नई दिल्ली 13 अगस्त।स्‍वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्‍सव के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्‍य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कई प्रमुख कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

इनमें देश के 75 स्‍थानों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने,75 पहाड़ी दर्रों में सैनिकों का पर्वतारोहण, जन-सम्‍पर्क अभियान तथा और कई कार्यक्रम शामिल हैं।

रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर 1971 के युद्ध में भारत की विजय पर आधारित शौर्य गाथा शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन भी किया। पुस्‍तक में 20 महत्‍वपूर्ण लड़ाइयों और भारतीय सैनिकों के वीरतापूर्ण कार्यों का उल्‍लेख किया गया है।उन्होने कहा कि ये कार्यक्रम विविधता में एकता की भावना को परिलक्षित करते हैं।उन्‍होंने देश पर बलिदान होने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में देश को स्‍वावलम्‍बी बनाने के हरसंभव प्रयास किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि इन प्रयासों की वजह से आयात पर निर्भरता कम हुई है।