शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने सभी गुरुजनों को याद किया है। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन दार्शनिक और शिक्षक भी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में डॉ. राधाकृष्णन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सीएम साय ने कहा कि शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आशा है कि डॉ. राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में आगे भी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India