रायपुर 14 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश करने वाले रामदयाल उईके को शुभकामना देते हुए कहा है जिस पार्टी में रहें जहाँ रहे विश्वसनीयता और निष्ठा के साथ रहें, वजूद बना कर रखें।बार-बार दल बदलने से विश्वसनीयता पर हमेशा प्रश्नचिन्ह लगा रहता है।
श्री भगत ने आज यहां कहा कि कांग्रेस में रहते हुए रामदयाल उईके ने पुरज़ोर माँग रखी थी कि, प्रदेश में नेतृत्व आदिवासी के हाथ होना चाहिए। मेरी उन्हे सलाह है जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी में रहकर के आदिवासी मुख्यमंत्री की माँग रखी अगर आप सही में आदिवासियो के हितैषी हैं तो जिस दल में गए है वहाँ भी इस माँग को पूरी दमदारी से रखें और ना केवल रखें बल्कि बनकर भी दिखाएँ।
उन्होने उईके के भाजपा प्रवेश पर कहा “वे आयातित नेता थे, जिस तरह से और जहाँ से आए थे, उसी तरह से वे वहाँ वापस पहुँच गए हैं।”