Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गृहमंत्री भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवानों के बीच मनायेंगे दशहरा

गृहमंत्री भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवानों के बीच मनायेंगे दशहरा

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ समय बिताने के लिए गुरूवार को राजस्‍थान के बीकानेर शहर जाएंगे।वह शस्‍त्र पूजा कर जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब कोई वरिष्‍ठ केन्‍द्रीय मंत्री पाकिस्‍तान के साथ लगी संवेदनशील सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ त्‍यौहार मनाएगा।गृहमंत्री बुनियादी ढांचा विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति का आकंलन करेंगे।

पिछले वर्ष श्री सिंह उत्‍तराखंड के जोशीमठ में भारत-चीन सीमा पर दशहरा समारोह में शामिल हुए थे।