Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश में बस दुर्घटना में 22 लोगों की मृत्यु्

मध्य प्रदेश में बस दुर्घटना में 22 लोगों की मृत्यु्

खरगोन 09 मई।मध्‍यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बस दुर्घटना में 22 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 31 घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक बस देवदासांगा और डोबरगांव के बीच वैराग नदी की रेलिंग तोड़ के नदी में गिर गई।इस घटना में 22 लोगो की मौत हो गई।सभी घायलों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी घायलों का अलाज राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में कराने का निर्देश दिया है।उन्होने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि भी दिए जाने के निर्देश दिए है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने खरगोन बस दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में राष्‍ट्रपति ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।श्री मोदी इस हादसे में जान गवाने वालों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने एक ट्वीट में घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।