Thursday , July 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र

नई दिल्ली, 10 जुलाई । दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार सुबह 9:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में स्थित था।

  दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, भिवानी, बहादुरगढ़ सहित कई इलाकों में धरती हिलने से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए।

हालांकि, अभी तक कहीं से किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बुधवार रात से लगातार बारिश, जलभराव और ट्रैफिक जाम से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह झटका और अधिक चिंता का कारण बना।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “उम्मीद है कि सभी लोग सुरक्षित होंगे। सभी की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं।”

दिल्ली पुलिस ने भी ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है और नागरिकों से शांत रहने की अपील की है।