Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारत ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टहइंडीज को 10 विकेट से दी शिकस्त

भारत ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टहइंडीज को 10 विकेट से दी शिकस्त

हैदराबाद 14 अक्टूबर। भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज को 10 विकेट से हराकर दो मैच की श्रृंखला दो – शून्‍य से जीत ली है।

मेजबान भारत ने 72 रन का लक्ष्‍य बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। इससे पहले वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी 127 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 56 रन की बढ़त पाने वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 72 रन चाहिए थे, जिसे सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरूआत ही खराब रही।उमेश यादव ने क्रेग ब्रैथवेट को विकेटकीपर पंत के हाथों  कैच करवाया।अश्विन ने इसके बाद कीरोन पॉवेल को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच खरवाया। वेस्टइंडीज को तीसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने शिमरोन हेटमेयर (17) को पुजारा के हाथों कैच करवाया।