Friday , January 24 2025
Home / जीवनशैली / इन पत्तियों से बनी क्रीम आपको देगी दमकती त्वचा

इन पत्तियों से बनी क्रीम आपको देगी दमकती त्वचा

हम सभी बारिश के मौसम में अपनी त्वचा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। दरअसल, इस मौसम में त्वचा पर इंफेक्शन का काफी खतरा मंडराता है, जिस वजह से लोग स्किन केयर करके त्वचा को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। इसके लिए बाजार में मंहगे से मंहगी क्रीम स्किन टाइप के हिसाब से आपको मिल जाएगी लेकिन इन रेडीमेड क्रीम का असर कुछ दिनों तक ही रहता है। 

ऐसे में हम आपको एक ऐसी होममेड क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा को न सिर्फ इंफेक्शन से बचाती है, बल्कि चेहरे की कई अन्य परेशानियों को भी दूर करती है। यहां हम नीम से बनी क्रीम की बात कर रहे हैं। ये क्रीम आपकी कई परेशानियों को दूर करने का काम करेगी।

नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं का समाधान करने में मदद करते हैं। इसी के चलते इस लेख में हम आपको घर पर ही नीम की पत्तियों से क्रीम बनाने का तरीका और इसके इस्तेमाल के फायदे बताने जा रहे हैं।

मुंहासों का उपचार

 नीम की बनी ये क्रीम मुंहासों और त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

संक्रमण से सुरक्षा

नीम में तमाम तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। ऐसे में आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपकी त्वचा संक्रमण से बची रहे। 

पोर्स होंगे टाइट

ये होममेड क्रीम आपके स्किन पोर्स को टाइट करके झुर्रियां होने से बचाता है। ये क्रीम प्राकृतिक है और इसे बनाने में उपयोग किए गए सभी तत्व त्वचा के लिए सुरक्षित और लाभकारी हैं। 

क्रीम बनाने का सामान

 नीम का पत्ते

नारियल का तेल – 2 बड़े चम्मच

ग्लिसरीन- 2 चम्मच

एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच

विटामिन ई कैप्सूल 

विधि

इस क्रीम को बनाना काफी आसान है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले ताजी नीम की पत्तियों को धोकर सूखा लें। सूखने के बाद इसका पेस्ट बनाने के लिए पत्तियों थोड़े से पानी के साथ ब्लेंडर में पीस लें। अब एक पैन में नारियल का तेल गरम करें और उसमें नीम का पेस्ट डालें। इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगभग 15-20 मिनट तक पकाएं। इसके बाद मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे छानकर तेल अलग कर लें।

अब माइक्रोवेव में ग्लिसरीन को पिघलाएं। इसके बाद ग्लिसरीन में नीम का तेल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। आखिर में इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल को तोड़ कर डालें। इस मिश्रण को तब तक हिलाते रहें जब तक यह पूरी तरह से ठंडा और गाढ़ा न हो जाए। जब ये ठंडा हो जाए तो क्रीम को एक साफ और सूखे कंटेनर में भरें और फ्रिज में स्टोर करके रख लें। इसे आप रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।