Friday , January 23 2026

पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने दाखिल नहीं किया नामांकन

रायपुर 16 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई।

पहले दिन 18 विधानसभा सीटों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं  किया। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 सीटों के लिए तथा राजनांदगाँव जिले की 6 सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है।

प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।