Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / भिलाई हादसे में बुरी तरह जले शवों को आज सौपा गया परिजनों को

भिलाई हादसे में बुरी तरह जले शवों को आज सौपा गया परिजनों को

भिलाई 17 अक्टूबर।भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में गैस पाइप लाइन में विस्फोट में बुरी तरह से जल गए नौ शवों को डीएनए टेस्ट के बाद आज उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

इस घटना में मृत 14 लोगो में नौ लोगो के शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि उनको पहचानना मुश्किल हो गया था।परिजनों की मांग पर इन शवों का डीएनए परीक्षण करवाया गया।डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट कल प्राप्त हुई जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।शवों को आज परिजनों को सौंप दिया गया।

इन मृतकों में से अधिकांश का अन्तिम संस्कार आज ही कर दिए जाने की संभावना है।इस हादसे में 14 लोगो की मौत हुई थी।अभी भिलाई सेक्टर 09 अस्पताल में नौ घायलों का उपचार चल रहा है।