नई दिल्ली 22 दिसम्बर।उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत और माली सहित समूचे विश्व के लिए आतंकवाद और कट्टरवाद चुनौती हैं।
माली के उच्च न्यायालय के अध्यक्ष अब्दुर्रहमान नियांग और वहां के दो सांसदों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात में श्री नायडू ने यह बात कही।राज्यसभा के उपसभापति डॉक्टर पी.जे.कुरियन, राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा तथा अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए माली को ऋण देने को तैयार है।श्री नायडू ने कहा कि भारत में ताजमहल और टिम्बकटू- रूबरू प्रदर्शनी के आयोजन का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India