Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / AFG vs SA: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

AFG vs SA: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। इस टीम ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हरा सीरीज अपने नाम कर ली। ये अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीत है। इस जीत में अफगानिस्तान ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने चार विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 134 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

बना दिए रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के लिए इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 110 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। गुरबाज का ये वनडे में सातवां शतक है। वह अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मोहम्मद शाहजाद को पीछे छोड़ा है जिनके नाम छह शतक हैं। रहमान 23 साल से पहले वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 23 साल का होने से पहले वनडे में आठ शतक जमाए थे।

क्विंटन डिकॉक भी आठ शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। गुरबाज सात शतकों के साथ तीसरे और विराट कोहली भी सात शतकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

जीत-हार के रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रनों से मात दी। ये उसकी वनडे में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने जिम्बाब्वे को शारजाह में ही साल 2018 में 154 रनों से मात दी थी। ये साउथ अफ्रीका की वनडे में रनों के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी हार है। वनडे में साउथ अफ्रीका को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भारत के खिलाफ 2023 में कोलकाता में मिली थी जब टीम इंडिया ने उसे 243 रनों से शिकस्त दी थी।

बर्थडे ब्वॉय का कमाल

राशिद खान ने इस मैच में अफगानिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने नौ ओवरों में 19 रन देकर पांच विकेट लिए। राशिद खान ने ये काम अपने जन्मदिन के मौके पर किया है। वह जन्मदिन पर सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।