Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कल करेंगे किसान सम्मेलन को सम्बोधित

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कल करेंगे किसान सम्मेलन को सम्बोधित

रायपुर 21अक्टूबर।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल राजधानी में किसानों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री गांधी दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और एक निजी होटल में पार्टीजनों के साथ लंच लेने के बाद सांइस कालेज मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर राज्य में पार्टी के विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।श्री गांधी इस सम्मेलन में पार्टी की सत्ता आने पर किसानों के हित में कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते है।

सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी वापसी में वीआईपी रोड स्थित एक होटल में कुछ सामाजिक संगठनों के प्रमुखों तथा एनजीओ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।