नई दिल्ली 04 जुलाई।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार से चार राज्यों के छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों का संचालन नही करने का फैसला लिया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार ये शहर दिल्ली,चेन्नई,मुंबई,नागपुर,पुणे और अहमदाबाद हैं। यह प्रतिबंध 19 जुलाई तक या अन्य आदेश तक जारी रहेगा।
इन उपायों का उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण पाना है।इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से आग्रह किया कि अत्याधिक संक्रमित राज्यों से घरेलू उड़ानों के संचालन को नियंत्रित किया जाए। सुश्री बनर्जी ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कोलकाता के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन पर अंकुश लगाने की भी अपील की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India