Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर 21 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के लारू इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्‍मद के तीन आतंकवादी मारे गए।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुठभेड़ समाप्‍त हो गई। तलाश अभियान जारी है। उन्होने बताया कि पर कुलगाम के करीब लारू में आतंकियों के मौजूद होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र की घेराबन्दी कर लिया।

उन्होने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन लोग मारे गए हैं। तीनों जैश-ए-मोहम्‍मद से संबंध रखते हैं और तीनों का अभी तक जो पहचान आ रही है वह लोकल आ रही है।मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों की गोली से दो सैन्‍यकर्मी भी घायल हुए हैं।