Wednesday , April 24 2024
Home / खास ख़बर / बड़े कर्जदारों से पैसा वसूलना बहुत बड़ी चुनौती – जेटली

बड़े कर्जदारों से पैसा वसूलना बहुत बड़ी चुनौती – जेटली

पुणे 11 सितम्बर।वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि बैंकों की कर्ज वसूली न होने का प्रमुख कारण बड़े कर्जदार हैं जो ऋण वापस नहीं करते है।

श्री जेटली ने कल यहां पुणे जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक समारोह में कहा कि बड़े कर्जदारों से पैसा वसूलना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि कृषि या छोटे व्यापार की ऋण वसूली की समस्या कम है। मुद्रा योजना में भी ऋण न चुकाने वालों की संख्या बहुत कम है।

श्री जेटली ने कहा कि सरकार पहली बार इन बड़े कर्जदारों को दिवालिया घोषित करने के कदम उठा रही है ताकि इनसे ऋण वसूला जा सके और उस पैसे को ग्रामीण विकास के कार्यों में लाया जा सके।उन्होने कहा कि..आज अगर दो-तीन लाख करोड़ रुपया हर साल का देश के ग्रामीण क्षेणों में हम अर्न डालने की स्थिति में होते हैं तो कोई ताकत नहीं है कि इन क्षेत्रों की पूरी तस्वीर बदल सके और जो रोज की चुनौती आती है वह अपने आप में कमजोर हो सकता है..।