सुकमा जिले में नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 को विस्फोटक समान उपलब्ध कराने वाले दो सप्लायर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी तारतम्य में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की ह्यूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर 25 सितंबर को थाना सुकमा से जिला बल की पार्टी देवी चौंक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे। यहां अभियान के दौरान सूचना मिलने पर मकान की घेराबंदी कर दो संदिग्धों को हिरासत मे लिया।
पूछताछ करने पर अपना नाम मंतोष मंडल (28) निवासी बंगालीपारा चिन्तलनार थाना चिन्तलनार हाल देवी चौक पटनमपारा सुकम औ एस नार्गाजुन (30) निवासी ग्राम मेंडामेटा राजमहेन्द्री जिला तुर्प गोदावरी आन्ध्रप्रदेश हाल मुकाम मिनी स्टेडियम के पीछे पटनमपारा सुकमा का होना बताया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके कब्जे से अलग-अलग दो किग्रा यूरिया पाउडर, दो डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, तीन डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमीनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली दो पैकेट, एक टिफिन बम, दो तार युक्त डेटोनेटर, तीन नक्सल साहित्य, एक प्रिटिंग मेक टेक, एक लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए।
विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से पीएलजीए बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखने की बात बताई। थाना सुकमा में धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India