Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से पेरिस में शुरू

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से पेरिस में शुरू

पेरिस 23 अक्टूबर।फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से यहां शुरू हो रहा है।

भारत की ओर से पिछले चैम्पियन किदाम्‍बी श्रीकांत, पी वी सिंधू और साइना नेहवाल इसमें हिस्‍सा लेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्‍त सिंधू पहले राउंड में आज अमरीका की बीवेन झांग से खेलेंगी। श्रीकांत, साइना, बी सांई प्रणीत  और समीर वर्मा सिंगल्‍स मुकाबलों में कल उतरेंगे।

पुरूष डबल्‍स में अर्जुन एम आर और रामचन्‍द्रन श्‍लोक आज पहले राउंड का मैच खेलेंगे।