नई दिल्ली 24 अक्टूबर। सोल शांति पुरस्कार समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2018 के सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है।
श्री मोदी को अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में उनके समर्पण, वैश्विक आर्थिक वृद्धि की मजबूती के लिए किये गये प्रयासों और भारत में विकास को गति देने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
पुरस्कार समिति ने माना है कि भारत और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को मजबूती देने और अमीरों तथा गरीबों के बीच सामाजिक-आर्थिक असमानता को कम करने का श्रेय श्री मोदी को ही जाता है। समिति ने इस बात की भी सराहना की कि श्री मोदी ने शासन को साफ सुथरा बनाने के लिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और नोटबंदी जैसे कदम उठाये।
समिति ने वैश्विक और क्षेत्रीय शांति के लिए विदेश नीति और एक्ट ईस्ट पॉलिसी का श्रेय भी श्री मोदी को दिया है। दक्षिण कोरिया का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले श्री मोदी 14वें व्यक्ति हैं। यह पुरस्कार 1990 से दिया जा रहा है।