रायपुर 06 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरू बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी जा रहे है।
श्री कोविंद कल दोपहर बाद रायपुर पहुंचे थे,और देर शाम नया रायपुर में पांच दिनों तक चलने वाले राज्योत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लिया था।उन्होने इस मौके पर राज्य अलंकरण भी वितरित किए थे।रात्रि विश्राम उन्होने राजभवन में किया।
राष्ट्रपति श्री कोविंद आज दोपहर सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरुघासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी में जाकर मत्था टेंकेगे एवं वहां पर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे।