पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके साथ दिल्ली आए लद्दाख के करीब 150 प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर आज से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
वांगचुक ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात को लेकर उनकी मांग पर सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है। शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक बैठक के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
लेकिन, उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें जंतर-मंतर पर अनशन के लिए जगह मुहैया कराई जाए। इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
ऐसे में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील की है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराएं। वह लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के संविधान की छठी अनुसूची से जुड़े मुद्दे समेत विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India