
रायपुर 01 दिसम्बर।चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर अवधि को एक सप्ताह बढ़ाये जाने को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपर्याप्त बताया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ में एसआईआर की अवधि को तीन माह बढ़ाये जाने की मांग किया था। राज्य में वर्तमान में धान कटाई और धान बेचने का काम चल रहा है। राज्य के बस्तर क्षेत्र में भीषण बाढ़ के कारण लोगों के आवश्यक दस्तावेज बह गये थे, खराब हो गये है। ऐसे में एक माह की अवधि में एसआईआर को पूरा करना असंभव है। इसलिए भी लोगों को दस्तावेज जमा करने के लिए कम से कम तीन माह का समय दिया ही जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि एसआईआर को शुरू हुए 26 दिन हो गये अभी तक भौतिक रूप से 50 फीसदी मतदाताओं का प्रपत्र भरकर जमा नहीं हुआ है ऐसे में शेष 10 दिनों में सभी का एसआईआर कैसे हो पायेगा? आयोग सिर्फ कागजी दावे करता है कि 97 प्रतिशत लोगों का फार्म जमा हो चुका है जबकि अभी भी बहुत लोगों तक फार्म नहीं पहुंचा है और जमा भी नहीं हुआ है। सभी को पर्याप्त समय मिले इसलिए भी समय सीमा बढ़ाया जाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India