Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा परिषद यौन हिंसा में शामिल आतंकियों की बनाए सूची –भारत

सुरक्षा परिषद यौन हिंसा में शामिल आतंकियों की बनाए सूची –भारत

न्यूयार्क 27 अक्टूबर।भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से सशस्‍त्र संघर्षों के दौरान यौन हिंसा में शामिल सक्रिय आतंकवादियों और आतंकी गुटों की सूची तैयार करने को कहा है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में महिलाओं, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा में भारत के स्‍थायी मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा है कि शांति स्‍थापित करने की प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका और उनके दृष्टिकोण की बहुत उपेक्षा हुई है।

सुश्री त्रिपाठी ने चिंता व्‍यक्‍त की कि नॉन स्‍टेट एक्‍टर और आतंकी संगठन सशस्‍त्र संघर्षों के दौरान यौन हिंसा, बंधक बनाए जाने और मानव तस्‍करी का इस्‍तेमाल एक हथियार के रूप में कर रहे हैं।