Wednesday , January 22 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / आगरा विश्वविद्यालय : पीएचडी के लिए 962 का चयन, हिंदी के सबसे ज्यादा…

आगरा विश्वविद्यालय : पीएचडी के लिए 962 का चयन, हिंदी के सबसे ज्यादा…

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची विवि की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है। अभ्यर्थियों को प्री पीएचडी वर्क के लिए निर्धारित शुल्क 14 से 26 अक्तूबर तक जमा करना होगा।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त को हुई थी। कुल 1500 सीटों के सापेक्ष 3,260 आवेदन विवि को प्राप्त हुए। इनमें से 2453 ने परीक्षा दी थी। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विवि ने काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया था। 962 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सूची में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी हिंदी विषय में हैं। इसके बाद एजूकेशन, पॉलिटिकल साइंस, सोशलॉजी, इंग्लिश, जूलॉजी और विधि में छात्रों की संख्या सीटों के सापेक्ष अधिक रही।

डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट dbrau.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं। प्री पीएचडी वर्क के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग को 25 हजार रुपये व एससी-एसटी व दिव्यांग के लिए 12,500 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

6 विषयों में एक भी अभ्यर्थी नहीं
6 विषय ऐसे हैं जिनमें एक भी अभ्यर्थी फिलहाल नहीं है। ये हैं स्क्ल्पचर, रूरल इकोनॉमिक्स एंड कारपोरेशन, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रूरल सोशलाॅजी एंड कम्यूनिटी डेवलपमेंट।

इनमें हैं न्यूनतम अभ्यर्थी
मिलिट्री साइंस एवं लिंविस्टिक- प्रत्येक में 1
फ्रेंच एवं उर्दू- प्रत्येक में 2 और स्टेटस्टिक्स- 3
टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, म्यूजिक, माइक्रोबायोलॉजी- प्रत्येक में 4
फिलॉस्फी- 5