Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में दो शूटर गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में दो शूटर गिरफ्तार

मुबंई 13 अक्टूबर।बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई की एक अदालत ने आज दो शूटरों को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

    पूर्व मंत्री की बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया था।

     पुलिस ने आज इन दोनों को मुंबई की एस्प्लेनेड अदालत में पेश किया। अदालत ने इनमें से एक आरोपित की उम्र संबंधी चिकित्सीय जांच कराने के बाद, उसे फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।