Wednesday , October 16 2024
Home / खेल जगत / न्‍यूजीलैंड से घर में टकराएगी भारतीय टीम, जानें कैसे फ्री में देख सकते पहला टेस्‍ट

न्‍यूजीलैंड से घर में टकराएगी भारतीय टीम, जानें कैसे फ्री में देख सकते पहला टेस्‍ट

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले टेस्‍ट की जल्‍दी शुरुआत होगी। दोनों ही टीमें पहले टेस्‍ट की तैयारी में जुटी हुई हैं।

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्‍लादेश को टेस्‍ट सीरीज में धूल चटाई थी। ऐसे में अब टीम की निगाहें न्‍यूजीलैंड को मात देने पर होंगी। आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच कब खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबलों को कैसे फ्री में देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच कब खेला जाएगा?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच 16 अक्‍टूबर से खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच कहां पर खेला जाएगा?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस सुबह 9 बजे होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच स्‍पोर्ट्स 18 पर प्रसारित होगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में होगी। मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको दैनिक जागरण पर भी मिले जाएगी।

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम

टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।