Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / ओलंपिक मुक्केबाजी टेस्ट इवेंट में शिव थापा पहुंचे सेमीफाइनल में

ओलंपिक मुक्केबाजी टेस्ट इवेंट में शिव थापा पहुंचे सेमीफाइनल में

टोक्यों 29 अक्टूबर।ओलंपिक मुक्‍केबाजी टेस्ट इवेंट में शिव थापा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

चार बार के एशियाई चैंपियन थापा ने 63 किलो वजन वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान के मुक्केबाज युकी हिराकावा को 5-0 से हराकर पदक पक्का किया। सेमीफाइनल में कल थापा का सामना जापान के ही देसुके नारिमात्सु से होगा।

छह अन्य भारतीय मुक्केबाजों निकहत जरीन, सुमित सांगवान, आशीष, वनालिम्पुइया, सिमरनजीत कौर और पूजा रानी ने रिंग में उतरे बिना ही सेमीफाइनल में जगह बना ली।