उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के उपनल संविदा कर्मचारियों को इस बार दिवाली से पहले वेतन मिलेगा। इसके लिए निगम प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।
उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड की ओर से यूपीसीएल को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया कि चूंकि उपनलकर्मियों को दिवाली से पहले वेतन दिया जाना है, इसलिए 22 अक्तूबर तक सभी की उपस्थिति का रिकॉर्ड उपनल को भेज दें।
इस आधार पर यूपीसीएल ने सभी मुख्य अभियंता व संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है। यूपीसीएल प्रबंधन ने उपनलकर्मियों की उपस्थिति का ब्योरा मांगा है। उधर, यूपीसीएल की ओर से उपनलकर्मियों को दिवालीपर विशेष प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।