Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने पूर्वोत्तर परिषद की योजनाओं को दी मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने पूर्वोत्तर परिषद की योजनाओं को दी मंजूरी

नई दिल्ली 29 मार्च।मंत्रिमण्‍डल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में वर्तमान योजनाओं को जारी रखने सहित पूर्वोत्‍तर परिषद की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इससे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

मार्च 2020 तक तीन साल के लिए इन योजनाओं के वास्‍ते चार हजार पांच सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

पूर्वोत्‍तर परिषद की विशेष विकास परियोजना को बदलकर केन्‍द्रीय क्षेत्र का कार्यक्रम बना दिया गया है, जिसके लिए शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।