Tuesday , April 23 2024
Home / MainSlide / कर्नाटक में लोकसभा एवं विधानसभा सीटो पर उप चुनाव सम्पन्न

कर्नाटक में लोकसभा एवं विधानसभा सीटो पर उप चुनाव सम्पन्न

बेंगलुरू 03 नवम्बर।कर्नाटक में आज लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया। मतदान 60 प्रतिशत से अधिक हुआ है।

लोकसभा की बल्‍लारी में लगभग 64 प्रतिशत, शिमोगा में 61 और मंड्या में 54 प्रतिशत वोट डाले गये। वि‍धानसभा की जमखंडी सीट के लिए लगभग 82 प्रतिशत जबकि रामनगरम में लगभग 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए कर्नाटक का उपचुनाव काफी अहमियत रखता है। इसका प्रभाव 2019 के चुनाव पर भी हो सकता है। बेल्‍लारी में बीजेपी के प्रमुख नेता श्रीरामालु की बहन जे शांता यहां पर कांग्रेस के बी.एस उगरप्‍पा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। शिमोगा में बीजेपी के कद्दावर नेता बी.एस येडियुरूपा के पुत्र बी.वाई राघवेंद्रा अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्‍यमंत्री एस.बगारप्पा के पुत्र मधु बंगा रप्‍पा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

वक्‍क‍िला समुदाय का गढ़ माने जाने वाले मंडया से जेडीएस के शिवारामे गौड़ा,बीजेपी के प्रतिद्वंदी सिद्धारमैया से भि‍डे हुए हैं।