जम्मू 05 नवम्बर।जम्मू कश्मीर में अर्द्धवार्षिक दरबार व्यवस्था के तहत राज्य सचिवालय दस दिन के अवकाश के बाद आज जम्मू में फिर खुल रहा है।सुरक्षा एजेंसियों ने कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के व्यापक प्रबंध किए है।
सिविल सचिवालय के साथ-साथ दरबार मूव वाले सभी कार्यालय राजभवन, विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय, पुलिस मुख्यालय आदि भी दस दिनों के अंतराल के बाद आज जम्मू में खुल रहे हैं।दरबार मूव की यह प्रथा तत्कालीन महाराजा गुलाब सिंह ने 1872 में शुरू की थी ताकि ग्रीष्मकाल में जम्मू की कड़कती गर्मी और सर्दियों में श्रीनगर की ठंड से बचा जा सके।
स्वतंत्रता के बाद की लोकतांत्रिक सरकारों ने भी बारी-बारी छह-छह महीनों तक जम्मू एवं कश्मीर संभागों को प्रशासनिक लाभ देने के उद्देश्य से इस प्रथा को चालू रखा है।