भारतीय सेना में भर्ती के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर के तत्वावधान में सेना भर्ती रैलियों के पहले चरण में राजस्थान के 1900 उम्मीदवार साल 2024 -25 के लिए चयनित किए गए है। अब इन चयनित उम्मीदवारों को सेना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगामी 1 नवंबर से शुरू होगा।
भारतीय सेना (रक्षा) के पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर के तत्वावधान में सेना भर्ती वर्ष 2024 -25 के लिए अब तक आयोजित भर्ती रैलियों के पहले चरण में चयनित गौरवशाली राज्य राजस्थान से करीब 1900 उम्मीदवार सफल हुए है। अब इन उम्मीदवारों को निर्धारित प्रशिक्षण क्षेत्र में सेना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना में सेवा के साथ आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से व्यापक प्रशिक्षण से गुजरना होगा। यह प्रशिक्षण अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण के मूल्यों को स्थापित करेगा, जो भारतीय सशस्त्र बलों में एक सफल कैरियार के लिए आवश्यक हैं।
मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर उम्मीदवारों को उनके दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ-साथ उनके परिवार के अटूट समर्थन और सबंधित जिलों के सिविल प्रशासन, जहां भर्ती रैलिया आयोजित की गई, उनकी उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त करता है। यह उपलब्धि राजस्थान के युवाओं की देशभक्ति की भावना और देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती है। भारतीय सेना इन युवा उम्मीदवारों का खुले दिल से स्वागत करती है और आने वाले वर्षों मैं उनके विकास और योगदान को देखने के लिए उत्सुक है। देश सेवा के साथ कैरियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सेना में भर्ती होकर अपने सपनों को साकार करना का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को दृढ़ निश्चय के साथ प्रयास करना चाहिए।