भोपाल 08 नवम्बर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पर्चे भरने का काम कल समाप्त हो जाएगा। 28 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए अब तक 593 नामांकन भरे जा चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर चर्चा जारी है।
दोनों ही राजनीतिक दलों में कुछ हाई प्रोफ़ाइल सीटों को लेकर विचार-विमर्श अभी भी जारी है और उम्मीद है कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से आज कुछ और नामों की घोषणा हो सकती है।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कल देर रात 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।इनमें 27 नए नाम हैं, जबकि पहले से घोषित दो प्रत्याशियों को बदला गया है।इस सूची में सबसे प्रमुख नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह का है, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्हें वारासिवनी सीट से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस अब तक 211 नाम तय कर चुकी है। भाजपा की ओर से अभी 192 नाम सामने आयें हैं।