Saturday , January 11 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / दिवाली में मकान और ट्रामा सेंटर की पार्किंग सहित 13 जगह लगी आग, युवक का चेहरा जला

दिवाली में मकान और ट्रामा सेंटर की पार्किंग सहित 13 जगह लगी आग, युवक का चेहरा जला

लखनऊ शहर में दिवाली के दिन मकान, ट्रामा सेंटर की पार्किंग, गोदाम सहित 13 जगह पर आग लग गईं। मकान में रहने वाले एक युवक का चेहरा जल गया। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग की घटनाओं पर काबू पा लिया।

चौक में दो मंजिला मकान आग की चपेट में आया
चौक के लाजपतनगर में किरण परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहती हैं। बृहस्पतिवार रात दो बजे वह और परिवार के पांच लोगों के साथ सो रही थीं। तभी धुएं की घुटन के कारण सभी की आंख खुल गईं। आनन फानन सभी लोग चीख पुकार मचाते हुए मकान के बाहर भाग गए। जबकि किरण के परिवार के सौरभ सिंह दूसरी मंजिल पर लगी आग देखने पहुंच गए। वह पहली मंजिल पर पहुंचे ही थे तभी आग की लपट से उनका चेहरा जल गया। दमकलकर्मियाें ने दो गाड़ियों से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। परिजनों ने सौरभ को निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे में सभी लोग बच गए।

ट्रामा सेंटर की पार्किंग में लगी आग
ट्रामा सेंटर की पार्किंग में बृहस्पतिवार रात कई दिन से खड़ी कार में लग गई। हादसा कार पर रॉकेट गिरने से हुआ। दमकल ने आग की चपेट में आने से अन्य गाड़ियों को बचा लिया। हादसे से वहां अफरातफरी मच गई। दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ चौक के मुताबिक पार्किंग में कार काफी दिन से खड़ी होने के कारण उसमें कूड़ा जमा हो गया था। इस कारण आग ने तेजी से कार को अपनी चपेट में ले लिया। सैनेट्री गोदाम रॉकेट से जला नाका के राजेंद्रनगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में राॅकेट गिरने से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांच गाड़ियों से आग बुझा ली। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आरा मशीन का गोदाम धधका
ऐशबाग में शनि मंदिर के पास आरा मशीन के गोदाम में आ लग गई। आग लगने का कारण रॉकेट गिरना बताया जा रहा है। एफएसओ राम कुमार के मुताबिक लकड़ी से आग तेजी से फैल रही थी। आग बुझाने में अगर जरा सी भी देर होती तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के चार गाड़ियों से आग बुझा ली गई।

कबाड़ में लगी आग
चौक के पीर बुखारा स्थित सॉस बिल्डर प्रा. लि. के एन्क्लेव के फ्लैट में भुवनेश अवस्थी रहते हैं। बृहस्पतिवार रात उनके फ्लैट की छत पर जमा कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें निकलने लगीं। दमकल ने तीन गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

आशियाना में दो दुकानें जलीं
आशियाना में बृहस्पतिवार रात प्रियम प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक उपकरण जल कर राख हो गए। देखते ही देखते आग और विकराल हो गई। सूचना पर आलमबाग, पीजीआई व सरोजनीनगर फायर स्टेशन से चार दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्क्त कर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

सर्वेंट क्वार्टर जला
चिनहट के सिंह एंड संस फैक्ट्री का सर्वेंट क्वार्टर बृजहस्पतिवार रात जल कर राख हो गया। लपटों को देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। फैक्ट्री में व्हीकल पार्ट्स बनते हैं। गोमतीनगर एफएसओ सुशील टीम के साथ एक दमकल लेकर पहुंच गए। अग्निशमन कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग फैक्ट्री तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता।


आलमबाग में कबाड़ की दुकान में लगी आग
आलमबाग में गुरुवार देर रात कबाड़ की दुकान में आग लग गई। कबाड़ से आग तेजी से फैली। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। आग की सूचना पर आलमबाग एफएसओ धर्मपाल सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें देख सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एक दमकल और मंगा ली। अग्निशमनकर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।