Tuesday , January 21 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पंजाब: ड्रग्स मामले में कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के युवक को किया काबू

पंजाब: ड्रग्स मामले में कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के युवक को किया काबू

कनाडा की पुलिस ने पंजाबी युवक को काबू कर सुपर ड्रग लैब में से एक का भंडाफोड़ किया है। आरोपी से पुलिस ने 500,00 नकद डाॅलर, 89 आग्नेयास्त्र, 54 किलोग्राम फेंटेनल, 390 मेथामफेटामाइन बरामद किया। आरोपी की पहचान भारतीय मूल के गगनप्रीत रंधावा के ताैर पर हुई है। वह पुलिस हिरासत में है।