Friday , January 23 2026

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर

रायपुर 08 नवम्बर।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर कल छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और पहले चरण के पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री गांधी नियमित विमान सेवा से कल सुबह 09 नवम्बर को रायपुर पहुंचेगे और दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।श्री गांधी पंखाजूर में पहली, खैरागढ़ में दूसरी, डोंगरगढ़ में सम्बोधित करेंगे और शाम को राजनांदगांव में रोड-शो में शामिल होंगे।

श्री गांधी 10 नवम्बर शनिवार को चारामा आमसभा, कोंडागांव आमसभा, जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।श्री गांधी का पहले चरण में यह पहला दौरा है। इस चरण में 10 नवम्बर की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा।