बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम महेश पांडे है, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांसद को धमकी दिए जाने के बाद केहाट थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस घटना में जिस मोबाइल और सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक का किसी गिरोह से लेना देना नहीं है। वह पहले भी बड़े नेताओं के साथ यह काम कर चुका है। जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली तो उसने अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली साली से सिम लेकर पूरा षडयंत्र रचा। इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India