Saturday , January 11 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / गया में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

गया में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

गया में सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल हो गया। दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से 20-25 लोग घायल हो गए हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मदरडीह गांव की है। घायलों में  राजीव रंजन, अजीत कुमार,  हिमांशु कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, पीयूष कुमार, वाल्मीकि कुमार, उत्तम कुमार, शुभम कुमार, रामोतार प्रसाद, नीतीश, मनीष आदि करीब 20-25 लोग घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात लक्ष्मी पूजा के बाद एक पक्ष प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जा रहा रहा था। इसी दौरान डीजे पर जाति को लेकर बजाए जा रहे गाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। घायलों को सबसे इलाज के लिए वजीरगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं, 13 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच रेफर किया गया है।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।